कोरोना टेस्टिंग के लिए 22 प्राइवेट लैब चेन को अप्रूवल; इनमें 4500 रुपए में होगी जांच, ये दुनिया में सबसे सस्ती दरें

राज्य सरकारों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमितों की संख्या बुधवार को 622 हो गई, वहीं अब तक 12 लोगों की जान चली गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने मामलों में कमी लाने के लिए लैब संख्या बढ़ा दी है। 25 मार्च को आईसीएमआर ने देशभर में 22 प्राइवेट लैब को मंजूरी दी है। देशभर में अब 15,500 कलेक्शन सेंटर हैं। इसके अलावा देश के 50 संस्थानों को सरकारी लैब में तब्दील किया गया है। कोरोना का लक्षण दिखने या खतरा होने पर यहां से जांच कराई जा सकती है। सरकारी लैब में पहली और दूसरी जांच मुफ्त की जाएगी।


आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक, प्राइवेट लैब कोरोनावायरस की जांच के लिए 4500 रुपए से अधिक राशि नहीं चार्ज कर सकती। इसमें 1500 रुपए स्क्रीनिंग और अतिरिक्त 3,000 रुपए कन्फर्मेशन टेस्ट का शामिल है। 


इन 22 प्राइवेट लैब को आईसीएमआर ने दी मंजूरी


















































क्र. राज्यलेबोरेटरी का नाम
1 दिल्ली (4)

  • लाल पैथ लैब, ब्लॉक-ई, सेक्टर 18,रोहिणी, नई दिल्ली

  • डॉ डैंग लैब, सी-2/1 सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया, नई दिल्ली

  • लैबोरेटरी सर्विसेज, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार, नई दिल्ली

  • मैक्स लैब, मैक्स सुपर स्पेसिएलिटी हॉस्पिटल,साकेत, नई दिल्ली


2गुजरात (3)

  • यूनिपाथ स्पेसिएलिटी लेबोरेटरी लिमिटेड, 102 सनोमा प्लाटा, एलिसब्रिज, अहमदाबाद

  • सुपराटेक माइक्रोपाथ लेबोरेटरी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रा. लि., केदार, अहमदाबाद

  • एसएन जेनलैब प्रा. लिमिटेड, प्रेसिडेंट प्लाजा-ए, महावीर हॉस्पिटल के पास, सूरत


3हरियाणा (3)

  • स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, ए-17, सेक्टर 34, गुरुग्राम

  • एसआरएल लिमिटेड, जीपी 26, सेक्टर 18, गुरुग्राम

  • मॉडर्न डाग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लैब, 363-364, जवाहर नगर, गुरुग्राम


4कर्नाटक (2)

  • न्यूबर्ग आनंद रेफरेंस लेबोरेटरी, आनंद टावर, 54 बाउरिंग हॉस्पिटल रोड, बेंगलुरू

  • केंसायट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, श्री शंकरा रिसर्च सेंटर, बेंगलुरू


5

महाराष्ट्र (9)




  • थायरोकेयर टेक्नाेलॉजीस लिमिटेड, डी 37/1, टीटीसी एमआईडीसी, नवी मुंबई

  • सबरबन डायग्नोस्टिक, 306-307, तीसरा तल, कॉमर्शियल बिल्डिंग-1, कोहिनूर मॉल, मुंबई

  • सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मॉलीक्युलर मेडिसाइंस, रिलायंस लाइफ साइंसेज, आर-282, टीटीसी इंडस्ट्रियल एरिया, राबेल, नई मुंबई।

  • एसआरएल लिमिटेड, प्राइम स्क्वैयर बिल्डिंग, प्लॉट नम्बर 1, गायवाड़ी इंडस्ट्रियल स्टेट, एसवी रोड, गोरेगांव, मुंबई

  • एजी डायग्नोस्टिक, नयनतारा बिल्डिंग, पुणे

  • कोकिलाबेन धीरूभाई अंबाई हॉस्पिटल लेबोरेटरी, फोर बंगलो, मुंबई

  • InfeXn लेबोरेटरी, ए/131,थेरेलेस कम्पाउंड रोड नम्बर 23, वागले इंडस्ट्रियल स्टेट, थाणे (पश्चिम)

  • आई-जेनेटिक डायग्नोस्टिक, क्रिस्लन हाउस, अंधेरी ईस्ट, मुंबई


6तमिलनाडु (3)

  • डिपार्टमेंट ऑफ क्लीनिकल वायरोलॉजी, वैल्लोर

  • डिपार्टमेंट ऑफ लैबोरेटरी सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइज लिमिटेड, चेन्नई

  • न्यूबर्ग लैब प्राइवेट लिमिटेड, 46-48 मासिलमणि रोड, बालाजी नगर, चेन्नई


7तेलंगाना (4)

  • लैबोरेटरी सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, छठा तल, हेल्थ स्ट्रीट बिल्डिंग, जुबली हिल्स, हैदराबाद

  • विजया डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रीट नम्बर 19, हिमायत नगर, हैदराबाद

  • विमता लैब लिमिटेड, प्लॉट नम्बर 142, फेज 2, आईडीए चेरलापेल्ली, हैदराबाद

  • अपोलो हैल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड , डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी, बॉवनपल्ली, सिकंदराबाद


8

पश्चिम बंगाल (1)




  • अपोलो  ग्लैनइगल्स हॉस्पिटल्स, 58 कैनाल सर्कुलर रोड, कोलकाता



देशभर में बनाई गईं 20 सरकारी प्रयोगशालाएं

























































































































राज्यलेबोरेटरी का नाम

आंध्र प्रदेश




  • श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- तिरुपति

  • आंध्र मेडिकल कॉलेज- विशाखापत्तनम  

  • जीएमसी-  अनंतपुर



अण्डमान और निकोबार




  • क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र- पोर्ट ब्लेयर



असम




  • गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज- गुवाहाटी

  • क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र- डिब्रूगढ़



बिहार




  • राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- पटना


चंडीगढ़

  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च



छत्तीसगढ़




  • एम्स, रायपुर



नई दिल्ली




  • दिल्ली एम्स 

  • राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र



गुजरात




  • बीजे मेडिकल कॉलेज- अहमदाबाद

  • एम पी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- जामनगर



हरियाणा




  • पं. बी.डी. शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- रोहतक

  • BPS गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- सोनीपत



हिमाचल प्रदेश




  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज- शिमला

  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- कांगड़ा



जम्मू-कश्मीर




  • शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज-  श्रीनगर

  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- जम्मू



झारखंड




  • एमजीएम मेडिकल कॉलेज- जमशेदपुर



कर्नाटक




  • बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट- बेंगलुरु

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट- बेंगलुरु

  • मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट- मैसूर

  • हसन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- हासन

  • शिमोगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- शिवमोगा



केरल




  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- तिरुवनंतपुरम

  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझीकोड



मध्य प्रदेश




  • एम्स- भोपाल

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ (NIRTH)- जबलपुर



महाराष्ट्र




  • इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- नागपुर

  • संक्रामक रोगों के लिए कस्तूरबा अस्पताल- मुंबई



मणिपुर



जेएन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज - इम्फाल



मेघालय




  • उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान- शिलांग



ओडिशा




  • क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र- भुवनेश्वर



पुडुचेरी




  • जेआईपीएमईआर



पंजाब




  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- पटियाला

  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- अमृतसर



राजस्थान  




  • सवाई मान सिंह अस्पताल- जयपुर

  • डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज- जोधपुर

  • झालावाड़ मेडिकल कॉलेज- झालावाड़

  • एसपी मेडिकल कॉलेज- बीकानेर



तमिलनाडु




  • किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च- चेन्नई

  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- थेनी



तेलंगाना




  • गांधी मेडिकल कॉलेज- सिकंदराबाद



त्रिपुरा




  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- अगरतला



उत्तर प्रदेश




  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी-लखनऊ

  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय- वाराणसी

  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज- अलीगढ़



उत्तराखंड




  • शासकीय मेडिकल कॉलेज- हल्द्वानी



पश्चिम बंगाल




  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज- कोलकाता

  • IPGMER- कोलकाता